Astronaut Shubhanshu Shukla: अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अमेरिका से भारत के लिए रवाना, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Astronaut Shubhanshu Shukla: नई दिल्ली: भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) यात्री और देश के दूसरे अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला रविवार को भारत लौटेंगे। अमेरिका से रवाना होने से पहले शुभांशु ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे विमान में मुस्कुराते हुए दिखे। उन्होंने लिखा कि भारत लौटने की खुशी के साथ-साथ अपने अंतरिक्ष सहयात्रियों को अलविदा कहने का दुख भी है।
Astronaut Shubhanshu Shukla: शुभांशु ने एक्सिओम-4 मिशन के तहत 25 जून को फ्लोरिडा से उड़ान भरी थी और 26 जून को आईएसएस पहुंचे। 15 जुलाई को पृथ्वी पर लौटने के बाद अब वे भारत वापस आ रहे हैं। भारत में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और फिर अपने गृहनगर लखनऊ जाएंगे। इसके बाद 22-23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस समारोह में हिस्सा लेने दिल्ली आएंगे।
Astronaut Shubhanshu Shukla: उन्होंने पोस्ट में लिखा, “मिशन के दौरान मिले प्यार और समर्थन के लिए मैं आभारी हूं। जीवन में परिवर्तन ही स्थिर है, जैसा मेरी कमांडर पैगी व्हिटसन कहती हैं।” शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला और बहन शुचि मिश्रा ने उनकी वापसी पर खुशी जताई। परिवार दिल्ली में उनसे मिलने को उत्सुक है।