Share Market: शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान में बंद, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

Share Market: मुंबई: कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार समाप्त किया। बीएसई सेंसेक्स 355.97 अंक (0.44%) की तेजी के साथ 81,904.70 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 108.50 अंक (0.43%) चढ़कर 25,114.00 अंक पर पहुंचा। दिन के कारोबार में 1922 शेयरों में तेजी, 2036 में गिरावट और 138 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया।
Share Market: निफ्टी की कंपनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बजाज फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस, हिंडाल्को और बजाज फिनसर्व सबसे ज्यादा लाभ में रहे, जबकि एचयूएल, विप्रो, ट्रेंट, इटरनल और बजाज ऑटो के शेयरों में नुकसान दर्ज हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए, जिनमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, मारुति और टाटा मोटर्स शामिल रहे। दूसरी ओर, इटरनल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ट्रेंट, टाइटन और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान में रहे।
Share Market: भारतीय रुपया भी मजबूत हुआ और 17 पैसे की बढ़त के साथ 88.27 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। सुबह बाजार सेंसेक्स 203.44 अंक (0.25%) की बढ़त के साथ 81,752.17 और निफ्टी 70.50 अंक (0.28%) की तेजी के साथ 25,076.00 पर खुला था। गुरुवार को सेंसेक्स 123.58 अंक (0.15%) और निफ्टी 32.40 अंक (0.13%) की बढ़त के साथ बंद हुए थे।