MP News : खाद की कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई, गोदाम प्रभारी और फार्मासिस्ट निलंबित

MP News : शहडोल। खाद की किल्लत और कालाबाजारी के खिलाफ शहडोल जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। ब्यौहारी क्षेत्र में दो बड़ी कार्रवाइयों में मध्यप्रदेश राज्य विपणन संघ के गोदाम प्रभारी और एक शासकीय फार्मासिस्ट को निलंबित कर दिया गया है। इन कार्रवाइयों ने प्रशासन की कालाबाजारी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को स्पष्ट किया है।
MP News : पहली कार्रवाई में, मध्यप्रदेश राज्य विपणन संघ के डबल लॉक गोदाम से 69 बोरी यूरिया अवैध रूप से परिवहन करते हुए पकड़ी गई। जांच में पता चला कि इस खाद को मैहर जिले में ले जाकर ऊंची कीमत पर बेचने की योजना थी। जिला प्रशासन ने तत्काल खाद जब्त कर गोदाम प्रभारी केशरी प्रसाद पटेल को निलंबित कर दिया।
MP News : दूसरी कार्रवाई शासकीय सिविल अस्पताल ब्यौहारी के फार्मासिस्ट वरुण सिंह के खिलाफ हुई। तहसीलदार की सूचना पर छापेमारी के दौरान खुलासा हुआ कि वरुण सिंह, जो अस्पताल में कार्यरत हैं, खाद की कालाबाजारी में लिप्त थे। छापेमारी के दौरान उन्होंने दबाव बनाकर खाद को बाहर ले जाने की कोशिश की, लेकिन अधिकारियों की सतर्कता के चलते यह प्रयास विफल रहा। कलेक्टर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वरुण सिंह को निलंबित कर दिया।
MP News : कलेक्टर डॉ. सिंह ने स्पष्ट किया कि किसानों को समय पर और उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने किसानों से भी अपील की है कि वे किसी भी अनियमितता की सूचना तुरंत प्रशासन को दें ताकि दोषियों पर त्वरित कार्रवाई हो सके।