Create your Account
PM Modi Met Mauritius PM: पीएम मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री से की मुलाकात, बोले- भारत-मॉरीशस सिर्फ साझेदार नहीं परिवार हैं, कई समझौतों पर हस्ताक्षर
PM Modi Met Mauritius PM: वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई और कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और मॉरीशस केवल साझेदार नहीं, बल्कि एक परिवार की तरह हैं। वहीं, मॉरीशस के पीएम ने भारत के निरंतर समर्थन की सराहना करते हुए कहा कि भारत ने उनकी प्रगति और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
पीएम मोदी ने कहा, “भारतीय संस्कृति और परंपराएं सदियों पहले मॉरीशस पहुंचीं और वहां के जीवन में रच-बस गईं। मां गंगा की अविरल धारा की तरह हमारी संस्कृति का प्रवाह मॉरीशस को समृद्ध करता रहा है। काशी में मॉरीशस के मेहमानों का स्वागत केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक मिलन है।” मॉरीशस के पीएम ने वाराणसी में मिले गर्मजोशी भरे स्वागत पर आश्चर्य और खुशी जताई। उन्होंने कहा, “भारत ने स्वास्थ्य, शिक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा, बुनियादी ढांचा और समुद्री सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में उदार सहायता दी है, जिससे मॉरीशसवासियों का जीवन स्तर बेहतर हुआ है।”
PM Modi Met Mauritius PM: महत्वपूर्ण समझौते और सहयोग
दोनों नेताओं की उपस्थिति में भारत और मॉरीशस के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। IIT मद्रास और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लांटेशन मैनेजमेंट ने मॉरीशस विश्वविद्यालय के साथ शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार में साझेदारी के लिए समझौता किया। पीएम मोदी ने बताया कि पिछले साल मॉरीशस में UPI और रूपे कार्ड की शुरुआत हुई थी, और अब स्थानीय मुद्रा में व्यापार को बढ़ावा देने की दिशा में काम होगा। भारत के बाहर पहला जन औषधि केंद्र मॉरीशस में स्थापित हो चुका है। इसके अलावा, भारत मॉरीशस को 100 इलेक्ट्रिक बसें प्रदान करेगा और वहां एक अस्पताल का निर्माण भी करेगा।
PM Modi Met Mauritius PM: मॉरीशस पीएम का भारत दौरा
मॉरीशस के प्रधानमंत्री 9 से 16 सितंबर तक भारत की यात्रा पर हैं। वाराणसी में आज शाम वे दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे और उत्तर प्रदेश सरकार के राजकीय भोज में हिस्सा लेंगे। 12 सितंबर को वे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे और इसके बाद अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, वे तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन करेंगे और मुंबई में एक व्यवसायिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। उनके साथ एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है।
Related Posts
More News:
- 1. Bilaspur Train Accident: बिलासपुर रेल हादसे के घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे उपमुख्यमंत्री अरुण साव
- 2. 150 Years of the National Song Vande Mataram: वंदे भारत के 150 साल पूरे होने पर बोले सीएम योगी- भारत की आजादी का था ये अमर मंत्र
- 3. Women's ODI World Cup 2025 Final: क्या 52 साल का सूखा खत्म कर पाएगीं भारत की बेटियां ! विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल आज दक्षिण आफ्रिका से, जानें किसका पलड़ा है भारी, और कहां देख सकेंगे लाइव क्लैश
- 4. Horoscope: आज इन जातकों पर होगी संकटमोचन हनुमान की कृपा, होगी प्रगति और आर्थिक लाभ, पढ़ें अपना राशिफल
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

