UPSC CMS Interview: यूपीएससी ने इंटरव्यू का कार्यक्रम किया घोषित, 13 अक्तूबर से होगा शुरू

UPSC CMS Interview: लखनऊ: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संमिलित चिकित्सा सेवा (CMS) परीक्षा 2025 के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे व्यक्तित्व परीक्षण के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विवरण देख सकते हैं। साक्षात्कार 13 अक्तूबर से 21 नवंबर 2025 तक आयोजित होंगे। पूर्वाह्न सत्र के लिए रिपोर्टिंग समय सुबह 9:00 बजे और अपराह्न सत्र के लिए दोपहर 1:00 बजे निर्धारित है। इस प्रक्रिया के लिए कुल 2,045 उम्मीदवारों का चयन हुआ है।
UPSC CMS Interview: ई-समन पत्र और यात्रा व्यय:
आयोग जल्द ही वेबसाइट पर ई-समन पत्र उपलब्ध कराएगा, जिन्हें उम्मीदवार डाउनलोड कर सकेंगे। साक्षात्कार में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को यात्रा खर्च की प्रतिपूर्ति दी जाएगी, जो केवल दूसरी या स्लीपर श्रेणी की ट्रेन टिकट तक सीमित होगी। अन्य साधनों या श्रेणियों के लिए व्यय आयोग के नियमों के अनुसार होगा।
UPSC CMS Interview: DAF जमा करना अनिवार्य:
आयोग ने स्पष्ट किया है कि यदि उम्मीदवार निर्धारित समय तक विस्तृत आवेदन पत्र (DAF) जमा नहीं करते, तो उनकी उम्मीदवारी रद्द हो सकती है और ई-समन पत्र जारी नहीं किया जाएगा। यह जानकारी पहले 4 सितंबर 2025 के प्रेस नोट में दी जा चुकी है।
UPSC CMS Interview: साक्षात्कार कार्यक्रम कैसे डाउनलोड करें?
-UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
-होमपेज पर “UPSC CMS 2025 साक्षात्कार अनुसूची” लिंक पर क्लिक करें।
-खुलने वाली PDF में तारीख और समय की जानकारी देखें।
-PDF डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट रखें।