CG Breaking : आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत, गर्भवती समेत 3 बाल-बाल बचे

- Rohit banchhor
- 01 Oct, 2025
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
CG Breaking : गरियाबंद। जिले के देवभोग थाना क्षेत्र के डोहेल गांव में बुधवार को एक दुखद हादसा हुआ, जब आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की जान चली गई। दोपहर के समय घर के बाहर पेड़ के नीचे बैठी महिलाओं पर यह बिजली गिरी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पीड़ित महिलाओं की पहचान 43 वर्षीय डीलेश्वरी दुर्गा और 60 वर्षीय सूरजों बाई के रूप में हुई है। घटना के वक्त उनके साथ एक गर्भवती महिला और एक बच्चा समेत तीन अन्य लोग भी बैठे थे, जो किसी तरह बाल-बाल बच गए।
ग्रामीणों का कहना है कि अचानक तेज बारिश के साथ बिजली गिरी, जिससे पेड़ के नीचे छिपे लोग चपेट में आ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।