Khandwa Accident : सीएम मोहन यादव ने जामली राजगढ़ पहुंचकर पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, जान बचाने वाले बहादुरों को 51 हजार देने का ऐलान

Khandwa Accident : खंडवा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खंडवा जिले की पंधाना तहसील के ग्राम जामली राजगढ़ का दौरा किया। यहां उन्होंने विजयादशमी के दिन हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे में मृतकों के परिवारों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। सीएम ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और रेस्क्यू ऑपरेशन में सहयोग करने वाले ग्रामीणों को 51-51 हजार रुपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की।
Khandwa Accident : 2 अक्टूबर को आबना नदी की पुलिया पर मूर्ति विसर्जन के बाद लौट रही ट्रैक्टर-ट्रॉली के अनियंत्रित होकर नदी में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई थी, और कई अन्य लापता हैं। सीएम ने गुरुवार को ही मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने के आदेश दिए थे। शुक्रवार को उन्होंने गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।
Khandwa Accident : सीएम ने रेस्क्यू कार्य में ग्रामीणों की तत्परता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "ग्रामीणों ने संकट की घड़ी में मानवता की मिसाल पेश की। उनकी बहादुरी को सम्मानित करने के लिए 51-51 हजार रुपये की राशि दी जाएगी।" रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है, जिसमें ड्रोन और गोताखोरों की मदद ली जा रही है।
Khandwa Accident : मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए घटनास्थल पर घाट निर्माण कराया जाए। उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य है कि किसानों और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। प्रशासन इस दिशा में तत्काल कदम उठाए।"
Khandwa Accident : सीएम ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात के दौरान कहा, "यह दुखद हादसा हम सभी के लिए पीड़ादायक है। सरकार हर कदम पर आपके साथ है।" उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और प्रशासन को उनके इलाज के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।