MP News : मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने जीते 17 मेडल, सीएम डॉ मोहन से की मुलाकात, 10 लाख से ज्यादा की दी प्रोत्साहन राशि

MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश के निशानेबाजों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर डंका बजा दिया है। कजाकिस्तान में 16 से 30 अगस्त 2025 तक आयोजित 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में एमपी राज्य शूटिंग एकेडमी, भोपाल के 9 खिलाड़ियों ने कुल 17 पदक जीते। इनमें 12 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य पदक शामिल हैं। पदक विजेताओं ने बुधवार, 1 अक्टूबर 2025 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की, जहां उन्हें खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से 10.81 लाख रुपये से अधिक की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
MP News : मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में पदक विजेताओं ने सीएम से भेंट की। डॉ. मोहन यादव ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा, “मध्य प्रदेश के युवा अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का मान बढ़ा रहे हैं। यह हमारी सरकार का संकल्प है कि खेलों को बढ़ावा देकर राज्य को खेल रत्न बनाया जाए।” उन्होंने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
MP News : मुख्यमंत्री से सौजन्य भेंट में ऐश्वर्य प्रताप सिंह (1 स्वर्ण, 1 रजत पदक), आशी चौकसे (1 स्वर्ण पदक), कुशाग्र सिंह राजावत (1 स्वर्ण पदक), शमी उल्लाह खान (1 स्वर्ण पदक), नीरू ढाडा (2 स्वर्ण पदक), मानसी रघुवंशी (1 स्वर्ण, 1 रजत पदक), ज्योतिरादित्य सिंह सिसोदिया (1 कांस्य पदक), सैय्यद अहयान अली (1 कांस्य पदक) और सूरज शर्मा (4 स्वर्ण, एक रजत) शामिल रहे।
MP News : बता दें कि कजाकिस्तान में 16 से 30 अगस्त 2025 तक 16वीं एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप सम्पन्न हुई। इस चैम्पियनशिप में म.प्र. राज्य शूटिंग एकेडमी, भोपाल के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों के दल में से 9 खिलाड़ियों ने कुल 17 पदक अर्जित किए। इनमें 12 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक और 2 कांस्य पदक शामिल हैं।
MP News : मुख्यमंत्री ने कहा, “खेल युवाओं को अनुशासन, स्वास्थ्य और आत्मविश्वास सिखाते हैं। हम खेल अकादमियों को मजबूत कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक युवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकें।” उन्होंने पदक विजेताओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि सरकार हमेशा उनके साथ है।
MP News : मध्य प्रदेश सरकार ने खेल नीति के तहत खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि, ट्रेनिंग सुविधाएं और इंटरनेशनल एक्सपोजर प्रदान करने पर जोर दिया है। इस चैंपियनशिप की सफलता ने राज्य के युवाओं में उत्साह भरा है।