Karnataka : दूल्हे ने बेडरूम में लगाया हिडन कैमरा, दुल्हन का प्राइवेट वीडियो बनाकर दोस्तों को भेजा, FIR होते ही आरोपी फरार

Karnataka : बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ पुट्टेनहल्ली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी ने पहले से शादीशुदा होने का राज छिपाकर दहेज के लालच में दूसरी शादी की। शादी के बाद सुहागरात से ही बेडरूम में हिडन कैमरा लगाकर प्राइवेट वीडियो बनाए और उन्हें दुबई में रहने वाले दोस्तों को भेज दिए। महिला ने ब्लैकमेलिंग और यौन शोषण का भी आरोप लगाया है। FIR होते ही आरोपी सैयद इनामुल फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
Karnataka : दहेज के लालच में दूसरी शादी
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सितंबर 2024 में सैयद इनामुल ने उनसे शादी की, लेकिन पहले से शादीशुदा होने की बात छिपाई। शादी में दहेज के रूप में यामाहा बाइक, 340 ग्राम सोने के गहने और नकदी दी गई। शादी के बाद सुहागरात पर सैयद ने बेडरूम में छिपा कैमरा लगाकर उनके प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड किए। बाद में रोजाना वीडियो बनाकर दुबई में रहने वाले अपने दोस्तों को भेजने लगा। जब पीड़िता को इसकी भनक लगी, तो सैयद ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
Karnataka : दोस्तों संग सोने पर मजबूर किया
पीड़िता का आरोप है कि सैयद ने उन्हें अपने दोस्तों के साथ सोने पर मजबूर किया। सैयद ने खुलकर कहा, "मेरे 19 महिलाओं से अवैध संबंध हैं, तू कुछ नहीं बिगाड़ सकती।" जब पीड़िता ने अपने परिवार को बताया, तो सैयद ने उन्हें मिलने नहीं दिया और तलाक की धमकी दी। तंग आकर पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
Karnataka : आरोपी फरार, तलाश तेज
पुट्टेनहल्ली थाने में FIR दर्ज होने के बाद सैयद इनामुल फरार हो गया। पुलिस ने IPC की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने कहा, पीड़िता के बयानों के आधार पर जांच जारी है। आरोपी की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं। दूल्हे ने बेडरूम में लगाया हिडन कैमरा, दुल्हन का प्राइवेट वीडियो बनाकर दोस्तों को भेजा, FIR होते ही आरोपी फरारपीड़िता ने कहा, "मैं न्याय चाहती हूं। सैयद ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी।
Karnataka : दहेज और यौन शोषण के मामले बढ़े
यह घटना कर्नाटक में दहेज लोभ और यौन शोषण के बढ़ते मामलों को उजागर करती है। महिला संगठनों ने सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।