Breaking News
:

IPS Puran suicide case: IPS पूरन सुसाइड कांड में एक्शन, रोहतक SP नरेंद्र बिजारनिया को हटाया गया, परिवार ने लगाए ये आरोप

IPS Puran suicide case,

IPS Puran suicide case: चंडीगढ़: हरियाणा के वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई. पूरण कुमार की आत्महत्या के मामले में सरकार ने कड़ा एक्शन लेते हुए रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारणिया को पद से हटा दिया है। उनकी जगह सुरेंद्र भौरिया को नया एसपी नियुक्त किया गया है। पूरण कुमार के सुसाइड नोट में बिजारणिया सहित आठ वरिष्ठ IPS अधिकारियों के नाम थे, जिन पर जातिगत भेदभाव, उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया गया। यह घटना 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ स्थित उनके आवास पर हुई, जहां उन्होंने खुद को गोली मार ली थी।


IPS Puran suicide case: पूरण कुमार की पत्नी और IAS अधिकारी अमनीत पी. कुमार ने शुक्रवार को चंडीगढ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें हरियाणा DGP शत्रुजीत कपूर और बिजारणिया के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने (BNS धारा 108) और SC/ST एक्ट के तहत FIR की मांग की। अमनीत ने आरोप लगाया कि रोहतक के अर्बन एस्टेट थाने में 6 अक्टूबर को दर्ज फर्जी FIR (नंबर 319/2025) उनके पति को फंसाने की साजिश थी, जो उनकी मौत का ट्रिगर बिंदु बनी। उन्होंने कहा, "यह सामान्य सुसाइड नहीं, बल्कि SC समुदाय के ईमानदार अधिकारी पर सिस्टेमेटिक उत्पीड़न का परिणाम है।" अमनीत जापान में आधिकारिक यात्रा पर थीं, जब यह हादसा हुआ।


IPS Puran suicide case: परिवार ने पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार पर शर्त रखी है कि FIR में आरोपी अधिकारियों के नाम स्पष्ट रूप से शामिल हों और उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई हो। पांचवें दिन शव को सेक्टर-16 अस्पताल से PGI शिफ्ट किया गया, लेकिन परिजनों ने जबरन शिफ्टिंग का आरोप लगाया। अमनीत के भाई और AAP विधायक अमित रतन ने कहा, "ADGP स्तर के अधिकारी की मौत पर 5 दिन बीत गए, लेकिन इंसाफ नहीं मिला।" चंडीगढ़ DGP ने आश्वासन दिया कि परिवार की सहमति से ही पोस्टमॉर्टम होगा, जिसमें वीडियोग्राफी होगी।


IPS Puran suicide case: शुक्रवार को सीएम हाउस में कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, गृह सचिव सुमिता मिश्रा और IAS राज शेखर वुंडरू की CM नायब सिंह सैनी के साथ बैठक हुई। सूत्रों के अनुसार, DGP कपूर और बिजारणिया पर कार्रवाई तय हुई, जिसकी जानकारी अमनीत और परिजनों को दी गई। परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हरियाणा IAS एसोसिएशन ने अमनीत को समर्थन देते हुए सरकार से न्याय, सुरक्षा और निष्पक्ष जांच की मांग की। एसोसिएशन ने कहा कि रोहतक FIR की पारदर्शी जांच होनी चाहिए। कुछ IAS अधिकारियों ने DGP के खिलाफ गुस्सा जताया, आरोप लगाया कि IPS अधिकारी IAS को मनमाने ढंग से परेशान करते हैं।


IPS Puran suicide case: राजनीतिक बवाल भी मचा है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, "परिवार की सहमति बिना शव शिफ्ट करना अमानवीय है। सीनियर IPS को इंसाफ न मिले तो आम आदमी को क्या मिलेगा?" BSP सुप्रीमो मायावती ने X पर पोस्ट कर जातिवादी शोषण का जिक्र किया, कहा कि दलित-बहुजन समाज उद्वेलित है। चंडीगढ़ पुलिस ने 6 सदस्यीय SIT गठित की है, जिसका नेतृत्व IG पुष्पेंद्र कुमार करेंगे। NCSC ने मामले को संज्ञान में लिया है और 7 दिनों में एक्शन रिपोर्ट मांगी है। अमनीत ने CM को पत्र लिखकर FIR और गिरफ्तारी की मांग की है। यह मामला अब CBI जांच की मांग तक पहुंच गया है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us