Earthquake in Philippines: फिलीपींस में भूकंप ने मचाई तबाही, 69 की मौत, इतनी मापी गई तीव्रता

Earthquake in Philippines: मनीला: फिलीपींस के केंद्रीय प्रांत सेबू में मंगलवार देर रात आए 6.9 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई। भूकंप का केंद्र बोगो शहर से 19 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में जमीन के 5 किलोमीटर नीचे था। इस आपदा में कम से कम 69 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हैं। भूकंप के तेज झटकों ने घरों, इमारतों और गिरजाघरों की दीवारें ढहा दीं, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई और लोग अंधेरे में घरों से बाहर भागे।
Earthquake in Philippines: बोगो में 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। मेडेलिन में घरों की छतें गिरने से 12 लोग मारे गए, जिनमें कई सोते समय मलबे में दब गए। सैन रेमिजियो में बास्केटबॉल कोर्ट पर भूकंप से बचने की कोशिश में तीन कोस्ट गार्ड, एक दमकलकर्मी और एक बच्चे की जान गई। राहत-बचाव टीमें मलबे से लोगों को निकालने में जुटी हैं, लेकिन भूस्खलन ने कई गांवों को मिट्टी के ढेर में तब्दील कर दिया। स्थानीय प्रशासन ने खाद्य सामग्री और पीने के पानी की तत्काल जरूरत बताई।
Earthquake in Philippines: फिलीपींस के वॉल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी संस्थान ने सुनामी की चेतावनी जारी की थी, लेकिन बाद में इसे हटा लिया गया। यह भूकंप ऐसे समय आया, जब दो दिन पहले एक भीषण तूफान ने 27 लोगों की जान ली थी। प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ पर स्थित होने के कारण फिलीपींस में भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट का खतरा बना रहता है।