Breaking News
:

CG Crime : ब्रेकअप से नाराज आशिक ने प्रेमिका पर किया चाकू से हमला, युवती की मौत, आरोपी गिरफ्तार

CG Crime

CG Crime : अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में दिनदहाड़े एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी। चोपड़ापारा के काली मंदिर के पास श्री कृपा फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर कार्यरत महिला कर्मचारी भारती टोप्पो की एक युवक ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इस वारदात ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, और क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


CG Crime : हादसे का विवरण


मृतका भारती टोप्पो, बलरामपुर जिले के मगाजी पोस्ट शाहपुर की निवासी थी और अंबिकापुर के श्री कृपा फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर काम करती थी। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे आरोपी जोगेंद्र पैकरा, जो कुसमी के भुलसीकला का रहने वाला है, पेट्रोल पंप पर पहुंचा। उसने भारती पर धारदार चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पहले वार में चाकू भारती के पेट पर लगाने की कोशिश की गई, लेकिन बचाव के दौरान चाकू उनके हाथ में गहराई तक घुस गया। इसके बाद लगातार प्रहारों से वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर गिर पड़ी।


CG Crime : रेस्क्यू और मौत


आसपास के कर्मचारियों और लोगों ने तुरंत भारती को नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस दौरान एक अन्य कर्मचारी, जो भारती को बचाने की कोशिश कर रहा था, भी हमले में घायल हो गया। उसका प्राथमिक उपचार किया गया है।


CG Crime : आरोपी की गिरफ्तारी


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वारदात के बाद जोगेंद्र मौके से भागने की कोशिश कर रहा था। स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए उसका पीछा किया और कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और चाकू सहित अन्य साक्ष्य बरामद किए हैं। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us