MP News : मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की समीक्षा बैठक, परिक्रमा पथ जल्द तैयार करने के दिए निर्देश, चित्रकूट बनेगा धार्मिक और मेडिकल टूरिज्म हब

MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चित्रकूट को धार्मिक और मेडिकल टूरिज्म का प्रमुख केंद्र बनाने का खाका तैयार किया है। भोपाल के समत्व भवन में श्रीराम पथ गमन कार्य योजना की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के बाद चित्रकूट पर पर्यटकों और श्रद्धालुओं का ध्यान केंद्रित हो रहा है। इसे देखते हुए चित्रकूट में धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ मेडिकल टूरिज्म की संभावनाओं को विकसित किया जाए।
MP News : सीएम ने निर्देश दिए कि चित्रकूट में उच्चस्तरीय हेल्थ वेलनेस सेंटर स्थापित किया जाए, ताकि पर्यटकों को सामान्य और आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने श्रीराम पथ गमन निर्माण से पहले परिक्रमा पथ को प्राथमिकता के साथ तैयार करने का आदेश दिया। इससे देश-विदेश में चित्रकूट का प्रचार-प्रसार होगा और श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त होगा। सीएम ने कहा, "चित्रकूट के घाटों का सौंदर्यीकरण इस तरह हो कि पर्यटकों को आध्यात्मिक शांति मिले।"
MP News : मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध योजना के तहत निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवंटित राशि का समुचित उपयोग हो और भीड़ प्रबंधन के लिए माइक्रो प्लानिंग की जाए, खासकर सोमवती अमावस्या जैसे अवसरों पर, जब लाखों श्रद्धालु चित्रकूट पहुंचते हैं। इसके अलावा, निवाड़ी जिले के ओरछा में श्री रामराजा लोक निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
MP News : सीएम ने चित्रकूट नगर परिषद को नगरीय विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देने और शहर को सुंदर, नियोजित और व्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं को चित्रकूट के विकास से जोड़ने और बड़ी कंपनियों के सीएसआर फंड के जरिए सेवा गतिविधियों को बढ़ावा देने की बात कही।
MP News : समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई, अशोक बर्णवाल, संजय दुबे, शिवशेखर शुक्ला, प्रमुख सचिव लोक निर्माण सुखवीर सिंह, आयुक्त जनसंपर्क दीपक सक्सेना और मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार श्रीराम तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।