CG News : नकली नोटों का खेल रुकवाया, दो नाबालिग दबोचे गए, 5300 रुपये के जाली नोट जब्त

- Rohit banchhor
- 01 Oct, 2025
पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां आगे की कार्रवाई चल रही है।
CG News : कांकेर। जाली करेंसी से बाजार में धोखाधड़ी की साजिश रच रहे दो नाबालिगों को कांकेर पुलिस ने धर दबोचा। इनके कब्जे से 100-100 रुपये के कुल 53 नकली नोट बरामद हुए, जिनकी कुल कीमत 5300 रुपये है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां आगे की कार्रवाई चल रही है।
बता दें कि पुलिस को 30 सितंबर को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक दुकानों में नकली नोट चलाकर सामान खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। एसपी आईके एलीसेला, एएसपी दिनेश कुमार सिन्हा और एसडीओपी मोहसिन खान के मार्गदर्शन में टीम ने तुरंत छापेमारी की। तलाशी में एक नाबालिग के लोअर से 18 जाली नोट और दूसरे के जींस से 28 नोट मिले।
बाद में उनके बयान पर 7 और नोट बरामद हुए। दोनों के खिलाफ कांकेर थाने में अपराध क्रमांक 358/2025 दर्ज किया गया, जिसमें धारा 179, 180, 305 और 331(4) बीएनएस के तहत आरोप लगाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह छोटे स्तर पर नकली नोट खपाने की फिराक में था और जांच से बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है।