CG News : जंगल में बकरी चराते दो युवकों पर गिरी बिजली, दोनों की मौत, 3 बकरियां भी चपेट में आईं

- Rohit banchhor
- 01 Oct, 2025
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों का पंचनामा किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
CG News : रायगढ़। छाल थाना इलाके के गंजाईपाली गांव में मंगलवार को एक हृदय विदारक हादसा हुआ, जब दो युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे। बारिश से बचने के लिए महुआ के पेड़ के नीचे खड़े होने की वजह से यह दुखद घटना घटी, जिसमें तीन बकरियां भी मारी गईं।
बता दें कि घटना दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है। 19 वर्षीय आकाश किंडो और लिबुर केरकेट्टा बकरियां चराने जंगल गए थे। अचानक तेज बारिश शुरू होने पर वे पेड़ के नीचे रुक गए, लेकिन तभी बिजली गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
आसपास घूम रही तीन बकरियां भी इसकी चपेट में आकर मर गईं। गांव के अन्य चरवाहों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों का पंचनामा किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।