CG Accident : तेज रफ्तार बाइक खंभे से टकराया, 1 की मौत, दो घायल, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

- Rohit banchhor
- 29 Sep, 2025
इस हादसे का चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
CG Accident : कोरबा। जिले के कटघोरा इलाके में एक भयावह सड़क दुर्घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया। तेज गति से दौड़ रही एक बाइक पर सवार तीन युवक मदनपुर टोल गेट के पास अनियंत्रित होकर बूम बैरियर से टकराए और फिर सीधे सड़क किनारे के खंभे से जा भिड़े। इस टक्कर में एक युवक की मौके पर ही जान चली गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे का चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि हादसे का शिकार हुए युवक पाली गांव के निवासी थे। मृतक की शिनाख्त 24 वर्षीय अमन जांगड़े के रूप में हुई है। तीनों युवक किसी निजी काम से कटघोरा आए थे और वापस लौटते वक्त यह दर्दनाक घटना घटी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक की स्पीड इतनी तेज थी कि चालक नियंत्रण खो बैठा और पहले बूम बैरियर से टकराया, फिर खंभे से। टक्कर की तीव्रता से बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना की खबर लगते ही 112 इमरजेंसी सेवा और एंबुलेंस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
घायलों को फौरन कटघोरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अमन जांगड़े को मृत घोषित कर दिया। उसके दो साथियों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। कटघोरा थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायलों की स्थिति जानी, मृतक का पंचनामा तैयार किया और जांच-पड़ताल में जुट गई।