MP News : भोपाल एम्स में ब्लड बैंक से खून और प्लाज्मा की चोरी, आउटसोर्स कर्मचारी पर FIR

MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ब्लड बैंक से खून और प्लाज्मा की कई यूनिट्स चोरी होने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बाग सेवनिया थाने में एम्स ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. ज्ञानेंद्र प्रसाद की शिकायत पर एक आउटसोर्स कर्मचारी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। यह घटना अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
MP News : एसपीसी (मिसरोद एरिया) रजनीश कश्यप कौल ने बताया कि ब्लड बैंक से लंबे समय से खून और प्लाज्मा की यूनिट्स गायब होने की शिकायत थी। जांच में एक आउटसोर्स कर्मचारी पर संदेह हुआ, जिसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की तैयारी में है। जांच को आगे बढ़ाने के लिए एम्स प्रशासन से अस्पताल परिसर की सीसीटीवी फुटेज मांगी गई है।
MP News : पुलिस सूत्रों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कर्मचारी को कुछ दिन पहले ब्लड बैंक से प्लाज्मा यूनिट्स चोरी करते और एक अज्ञात व्यक्ति को सौंपते देखा गया। एम्स अधिकारियों को आशंका है कि इस चोरी में किसी अंदरूनी व्यक्ति की मिलीभगत हो सकती है। इसके बाद ब्लड बैंक के अंदर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
MP News : पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संदिग्ध कर्मचारी के साथ-साथ अन्य संभावित आरोपियों की तलाश कर रही है। इस घटना ने भोपाल एम्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थान की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। स्थानीय लोगों और मरीज संगठनों ने ब्लड बैंक की सुरक्षा को और मजबूत करने की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।