UPPSC: यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, इस दिन होगी परीक्षा

UPPSC: लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 12 अक्तूबर 2025 को आयोजित होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर अपने ओटीआर नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में नाम, जन्मतिथि, फोटो, हस्ताक्षर, परीक्षा केंद्र, समय, तिथि और दिशा-निर्देश जैसे विवरणों की जांच जरूरी है।
UPPSC: परीक्षा दो पालियों में होगी:
पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक। प्रदेश के 75 जिलों में 1435 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अभ्यर्थियों को वैलिड फोटो आईडी और एडमिट कार्ड साथ लाना होगा। इस भर्ती से 210 पदों पर नियुक्तियां होंगी, जिसमें 6.26 लाख अभ्यर्थी शामिल हैं।
UPPSC: परीक्षा में सामान्य अध्ययन (150 प्रश्न) और सीसैट (100 प्रश्न) के वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, कुल 400 अंकों के। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर लॉगिन कर, लिंक के माध्यम से डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालें।