UP Accident : रोडवेज बस ने बाइक सवार परिवार को मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौत, दो बच्चे घायल

- Rohit banchhor
- 21 Oct, 2025
पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी की तलाश और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
UP Accident : अलीगढ़। जिले के रोरावर थाना क्षेत्र में बाईपास पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार रोडवेज बस ने दिल्ली से मैनपुरी जा रहे बाइक सवार परिवार को ठोकर मार दी। हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही तड़प-तड़पकर मौत हो गई, जबकि उनके 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद राहगीरों ने चीख-पुकार मचाई और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों का पंचनामा कर शव पीएम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, बाइक पर पति-पत्नी और दो बच्चे सवार थे, तभी तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उन्हें ठोकर मार दी। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है, जबकि बस चालक फरार है। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी की तलाश और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।