Asia Cup 2025 Trophy Controversy: ACC अध्यक्ष नकवी ने मांगी माफी, BCCI की नाराजगी बरकरार

Asia Cup 2025 Trophy Controversy: नई दिल्ली: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता, लेकिन ट्रॉफी वितरण को लेकर उपजा विवाद सुर्खियों में है। भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। नकवी ने ट्रॉफी और मेडल अपने साथ ले जाकर ACC के दुबई कार्यालय भेज दिए, जिससे PCB की साख पर सवाल उठे।
Asia Cup 2025 Trophy Controversy: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नकवी ने अब बीसीसीआई से माफी मांगी है। उन्होंने कहा, "यह गलती नहीं होनी चाहिए थी। भविष्य में बेहतर समन्वय होगा।" हालांकि, नकवी ने ट्रॉफी लौटाने से इनकार करते हुए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को दुबई से लेने को कहा। बीसीसीआई ने नाराजगी जताते हुए ACC की बैठक बीच में छोड़ दी। बीसीसीआई के आशीष शेलर और राजीव शुक्ला ने विरोध दर्ज किया, क्योंकि ACC ने ट्रॉफी भेजने की मांग का जवाब नहीं दिया।
Asia Cup 2025 Trophy Controversy: सूर्यकुमार ने बताया कि टीम ने प्रेजेंटेशन के लिए इंतजार किया, लेकिन नकवी ट्रॉफी लेकर चले गए। शाहिद अफरीदी ने भी नकवी की आलोचना की। बीसीसीआई अब ICC की बैठक में शिकायत दर्ज कराएगा।