Gandhi-Shastri Jayanti: गांधी-शास्त्री जयंती पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, डबल इंजन सरकार बापू और शास्त्री के सपनों को कर रही साकार

Gandhi-Shastri Jayanti: गोरखपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर गुरुवार, 2 अक्टूबर 2025 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में दोनों महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मंदिर के आवासीय भवन में उनके चित्रों पर पुष्पार्चन कर सीएम ने उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार बापू और शास्त्री जी के स्वदेशी, स्वच्छता और आत्मनिर्भरता के सपनों को साकार कर रही है। साथ ही, सीएम ने विजयादशमी की भी शुभकामनाएं दीं।
Gandhi-Shastri Jayanti: यूपी की नई उड़ान
सीएम योगी ने महात्मा गांधी को नमन करते हुए कहा, "बापू ने सत्य और अहिंसा के बल पर भारत को स्वतंत्रता दिलाई और पूरी दुनिया को इसकी ताकत दिखाई। स्वदेशी उनके आदर्शों का मूल आधार था, जिसने देशवासियों को एकता के सूत्र में बांधा।" उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वदेशी आज वैश्विक मॉडल बन रही है। उत्तर प्रदेश की 'एक जिला एक उत्पाद' (ओडीओपी) योजना ने स्थानीय कारीगरों और उत्पादों को वैश्विक पहचान दी है। हाल ही में 25-29 सितंबर को ग्रेटर नोएडा में आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो ने यूपी के उत्पादों को विश्व बाजार तक पहुंचाया। सीएम ने गर्व के साथ कहा, "यूपी का डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर आज ब्रह्मोस मिसाइल, एके राइफल और हरदोई में बब्ले स्कॉट पिस्टल का उत्पादन कर रहा है। यह स्वदेशी की नई ऊंचाई है।"
Gandhi-Shastri Jayanti: दीपावली से पहले हर जिले में स्वदेशी मेला
स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए सीएम ने दीपावली से पहले सभी 75 जिलों में स्वदेशी मेला आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि खादी वस्तुओं पर 25% छूट की योजना शुरू हो चुकी है। "लोगों से अपील है कि दीपावली पर खादी और स्वदेशी उत्पाद उपहार में दें। इससे कारीगरों को सम्मान और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा," उन्होंने कहा।
Gandhi-Shastri Jayanti: भारत का नया ब्रांड
महात्मा गांधी के स्वच्छता प्रेम को याद करते हुए सीएम योगी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत 12 करोड़ शौचालय बनवाकर नारी गरिमा को सम्मान दिया और बीमारियों से बचाव सुनिश्चित किया। आज स्वच्छता भारत की पहचान और वैश्विक ब्रांड है।"
Gandhi-Shastri Jayanti: जय जवान, जय किसान का प्रतीक
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए सीएम ने कहा, "शास्त्री जी बापू के सच्चे अनुयायी थे। उनके 'जय जवान, जय किसान' नारे ने कृषि और रक्षा में आत्मनिर्भरता को मजबूत किया। 1965 के युद्ध में उनकी अगुवाई में भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देकर अपनी शक्ति का लोहा मनवाया।" उन्होंने शास्त्री जी के सादगी और साहस को प्रेरणा बताया।
Gandhi-Shastri Jayanti: विजयादशमी की शुभकामनाएं
सीएम योगी ने विजयादशमी पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और कहा, "हमारे त्योहार एकता, शांति और सौहार्द का संदेश देते हैं। भगवान श्रीराम का जीवन हमें मर्यादा और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।" उन्होंने सभी से सात्विक भाव के साथ पर्व मनाने का आह्वान किया।