MP News : CM डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की 28वीं किश्त जारी की, 1514 करोड़ रुपये किए ट्रांसफर

MP News : झाबुआ। मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार, 12 सितंबर 2025 को झाबुआ के पेटलावद में आयोजित एक राज्य स्तरीय समारोह में लाड़ली बहना योजना की 28वीं किश्त जारी की। इस दौरान उन्होंने एक सिंगल क्लिक के जरिए 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में 1514 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की। इसके साथ ही, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 53.48 लाख से अधिक हितग्राहियों के खातों में 320.89 करोड़ रुपये की राशि भी ट्रांसफर की गई।
MP News : लाड़ली बहना योजना की शुरुआत जनवरी 2023 में हुई थी, जब पात्र महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की सहायता राशि दी जाती थी। बाद में राशि को बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया और अब हर महीने यह राशि महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की जाती है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पहले ही घोषणा कर दी है कि भाईदूज से इस राशि को बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाएगा।
MP News : इसके अलावा, सीएम ने झाबुआ में 345.34 करोड़ रुपये की लागत के 72 से अधिक विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इसमें 194.56 करोड़ रुपये की लागत से 35 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 150.78 करोड़ रुपये की लागत से 37 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है। इन परियोजनाओं से क्षेत्र में बुनियादी ढांचे और जनसुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा।