Breaking News
:

CG News : शासकीय हाई स्कूल कसेकेरा में 27 छात्राओं को मिली साइकिल, सरस्वती साइकिल वितरण योजना का आयोजन

CG News

CG News : कोमाखान। शासकीय हाई स्कूल कसेकेरा में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत कक्षा नवीं में अध्ययनरत 27 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। इस अवसर पर आयोजित समारोह में जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं महासमुंद सभापति, कसेकेरा सरपंच राकेश साहू, जनपद सदस्य पूजा एवम साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन जैन और अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में छात्राओं को घंटी बजाकर साइकिल की चाबी सौंपी गई।


CG News : विद्यालय की उपलब्धियों पर चर्चा


कार्यक्रम में प्राचार्य पवन चक्रधारी ने विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों की जानकारी दी। जनपद सदस्य पूजा साहू ने व्यवसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया, जबकि स्कूल मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट कमेटी (SMDC) की अध्यक्ष बिंदेश्वरी यादव ने बालिका शिक्षा और सामाजिक कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। सरपंच राकेश साहू ने पंचायत स्तर पर किए जा रहे कार्यों और छात्रों की आवश्यकताओं के बारे में बताया। एवम साहू ने छात्रों को लैपटॉप आधारित शिक्षा और शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।


CG News : विकसित भारत का संकल्प


मुख्य अतिथि श्री ठाकुर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों की प्रासंगिकता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के सपने को दोहराते हुए नारा दिया, “बालिका पढ़ेगी, विकास गढ़ेगी; बालक पढ़ेगा, विकास गढ़ेगा।” उन्होंने शिक्षकों और छात्रों से मन लगाकर पढ़ने-पढ़ाने और विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का आह्वान किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन जैन ने छात्रों को चरित्र निर्माण और आदर्श स्थापित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कसेकेरा की धरती पर इतिहास रचने और पढ़ाई में अच्छे अंक प्राप्त करने की शुभकामनाएं दीं।



CG News : आभार और आयोजन


कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र पटेल ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक डॉ. विजय शर्मा ने किया। इस अवसर पर उपसरपंच बल्ला ठाकुर, तुलसी साहू, पुरुषोत्तम कुंजाम, मानिक साहू, संतराम यादव, चैतराम साहू और भरत पांडे ने छात्राओं को आशीर्वाद दिया। विद्यालय परिवार से लोकु चंद्राकर, प्रेमिन दीवान, लक्ष्मी साहू, कामाक्षी चंद्राकर, कोमन चंद्राकर, राहुल ध्रुव और मोनेश देवांगन का इस आयोजन में विशेष योगदान रहा।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us