Prime Minister Narendra Modi Chhattisgarh visit: : पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा को लेकर सीएम-विधानसभा अध्यक्ष ने ली बैठक, नए विधानसभा भवन और आदिवासी संग्रहालय का करेंगे लोकर्पण

- Pradeep Sharma
- 16 Sep, 2025
Prime Minister Narendra Modi Chhattisgarh visit: रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अक्टूबर माह में छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। विधानसभा के मुख्य समिति कक्ष में मंगलवार को उच्चस्तरीय बैठक शुरू हुई।
Prime Minister Narendra Modi Chhattisgarh visit: रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अक्टूबर माह में छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। विधानसभा के मुख्य समिति कक्ष में मंगलवार को उच्चस्तरीय बैठक शुरू हुई। जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा, मंत्री केदार कश्यप और ओपी चौधरी के साथ-साथ राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी और कई विभागों के सचिव भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री की यात्रा से जुड़े सुरक्षा प्रबंध, कार्यक्रमों का समय-निर्धारण और लोकार्पण आयोजनों पर विस्तार से चर्चा हुई।
Prime Minister Narendra Modi Chhattisgarh visit: बता दें ,पीएम मोदी 31 अक्टूबर की शाम रायपुर पहुंचेंगे। वे राजधानी में नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री आदिवासी संस्कृति और विरासत को समर्पित "आदिवासी संग्रहालय" का भी लोकार्पण करेंगे। इसे प्रदेश के आदिवासी समाज की धरोहर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी अपने दौरे में छत्तीसगढ़ को कई बड़ी विकास सौगातें भी देंगे। इनमें बुनियादी ढांचा, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क परियोजनाओं से जुड़े कार्य शामिल होंगे।