UP News: यूपी विधानसभा मॉनसून सत्र, बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर आर्डिनेंस को मंजूरी, न्यास संभालेगा चढ़ावा, संपत्ति और प्रशासन की जिम्मेदारियां

UP News: लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर आर्डिनेंस विधेयक को सर्वसम्मति से मंजूरी मिल गई। सुबह 11 बजे से शुरू हुई 'विकसित भारत, विकसित यूपी विजन डॉक्युमेंट 2047' पर 24 घंटे की चर्चा में सरकार ने विभागवार उपलब्धियां और भविष्य की योजनाएं प्रस्तुत कीं, जबकि विपक्ष ने तीखे सवाल उठाए।
UP News: आर्डिनेंस के अनुसार, बांके बिहारी मंदिर की सभी चल-अचल संपत्तियों, चढ़ावे, दान, आभूषण, हुंडी संग्रह, मूर्तियां, भेंट, और डाक/तार से प्राप्त बैंक ड्राफ्ट व चेक पर न्यास का पूर्ण अधिकार होगा। न्यास का गठन स्वामी हरिदास की परंपराओं को संरक्षित करने के लिए किया गया है, जिसमें रीति-रिवाज, त्योहार और अनुष्ठान बिना किसी बदलाव के जारी रहेंगे। न्यास दर्शन समय, पुजारियों की नियुक्ति, वेतन, भक्तों की सुरक्षा और मंदिर के प्रशासन की जिम्मेदारी संभालेगा।
UP News: न्यास में 11 मनोनीत और 7 पदेन सदस्य होंगे। मनोनीत सदस्यों में वैष्णव व सनातन धर्म के प्रतिष्ठित साधु-संत, विद्वान, मठाधीश, और गोस्वामी परंपरा से स्वामी हरिदास के वंशज शामिल होंगे। सभी मनोनीत सदस्य सनातनी हिंदू होंगे और उनका कार्यकाल 3 वर्ष होगा। पदेन सदस्यों में मथुरा के डीएम, एसएसपी, नगर निगम आयुक्त, ब्रज तीर्थ परिषद के सीईओ और राज्य सरकार के प्रतिनिधि होंगे।
UP News: न्यास का लक्ष्य श्रद्धालुओं को विश्वस्तरीय सुविधाएं देना है, जैसे प्रसाद वितरण, वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगों के लिए अलग दर्शन मार्ग, पेयजल, विश्राम बेंच, कतार प्रबंधन, गौशालाएं, अन्नक्षेत्र और प्रतीक्षालय।