MP News: कांग्रेस ने जलाया निर्वाचन आयोग का पुतला, पुलिस ने छीनकर बुझाया, वाटर कैनन से पानी की बौछार

MP News: शाजापुर: शाजापुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय बस स्टैंड पर निर्वाचन आयोग का पुतला दहन कर विरोध जताया। विरोध राहुल गांधी द्वारा निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाने और उन्हें सोमवार को हिरासत में लिए जाने के बाद किया गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि निर्वाचन आयोग ने वोटों की चोरी में भूमिका निभाई है और यह लोकतंत्र के लिए खतरा है।
MP News: राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धांधली हुई है और एक करोड़ नए मतदाता जोड़े गए हैं। उन्होंने निर्वाचन आयोग से मतदाता सूची और सीसीटीवी फुटेज जारी करने की मांग की है।
MP News: चुनाव आयोग ने इन आरोपों को निराधार बताया है और कहा है कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष रही है। पुतला दहन के दौरान पुलिस ने पुतला छीनने की बात को लेकर कार्यकर्ताओ पर पुलिस के बीच खींचतान हुई लेकिन तब तक लगभग पुतला दहन हो चुका था।