Suspended : पुलिस कस्टडी में मौत, चौकी प्रभारी और हवलदार निलंबित, एसएसपी की सख्त कार्रवाई

- Rohit banchhor
- 06 Sep, 2025
जौरासी पुलिस चौकी प्रभारी पूनम कटारे और हवलदार शिवकांत पांडे को निलंबित कर दिया है।
Suspended : ग्वालियर। ग्वालियर में पुलिस कस्टडी में 62 वर्षीय इकबाल खान की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस सनसनीखेज घटना के बाद ग्वालियर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) धर्मवीर सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जौरासी पुलिस चौकी प्रभारी पूनम कटारे और हवलदार शिवकांत पांडे को निलंबित कर दिया है।
बता दें कि ग्वालियर देहात के बिलौआ थाना क्षेत्र की जौरासी पुलिस चौकी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक अर्टिगा कार में सवार पांच लोग ग्वालियर-डबरा हाईवे से दतिया की ओर जा रहे हैं, जिनके पास नोटबंदी के दौरान बंद हुए 500-500 रुपये के पुराने नोटों में 3 लाख रुपये हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरुवार शाम को हाईवे पर नाकाबंदी की और कार को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से 3 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद हुए।
कार में सवार पांच लोगों की पहचान इकबाल खान (62 वर्ष, भांडेर निवासी), नीरज अग्रवाल, वीरेंद्र रायकवार, मोहम्मद शफीक, और जितेंद्र कुमार के रूप में हुई। सभी को पूछताछ के लिए जौरासी पुलिस चौकी ले जाया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि इकबाल खान और उनके साथी पुराने नोटों को बदलने के लिए ग्वालियर आए थे, लेकिन प्रक्रिया में कुछ गड़बड़ी के कारण वे भांडेर लौट रहे थे।
पूछताछ के दौरान अचानक इकबाल खान की तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने उन्हें तुरंत डबरा सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल रेफर किया। लेकिन, अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में इकबाल खान की मौत हो गई। घटना के बाद उनके परिजन शव को बिना पोस्टमॉर्टम कराए भांडेर ले गए, जिसने मामले को और जटिल बना दिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी धर्मवीर सिंह ने तत्काल एक जांच टीम को जौरासी चौकी भेजा। इकबाल के चारों साथियों से पूछताछ की गई और उनका मेडिकल परीक्षण भी कराया गया। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि मामले की मजिस्ट्रियल जांच होगी, और जांच पूरी होने के बाद यदि किसी स्तर पर लापरवाही या दोष साबित होता है, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।