Breaking News
:

CG News : अटलजी की 101वीं जयंती पर CM साय ने 115 शहरों में अटल परिसरों का किया लोकार्पण, विकास कार्यों को दी नई गति

CG News

CG News : रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को राज्य के 115 नगरीय निकायों में नवनिर्मित अटल परिसरों का लोकार्पण किया। राजधानी रायपुर में अटल एक्सप्रेस-वे के फुंडहर चौक पर अटलजी की प्रतिमा का अनावरण और अटल परिसर का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के अन्य 114 नगरीय निकायों में बने परिसरों का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और तकनीकी शिक्षा मंत्री गुरू खुशवंत साहेब भी उपस्थित रहे।


CG News : फुंडहर खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री साय ने रायपुर नगर निगम क्षेत्र में 186 करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत 23 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इनमें 185 करोड़ 49 लाख रुपये के 17 कार्यों का भूमिपूजन और 1 करोड़ 49 लाख रुपये के 6 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। साथ ही नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा प्रकाशित अटल परिसरों पर आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया गया।


CG News : कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत पाँच हितग्राहियों को भवन निर्माण अनुज्ञा-पत्र प्रदान किए गए, जबकि पीएम स्वनिधि योजना के तहत पाँच महिला हितग्राहियों को 50-50 हजार रुपये के चेक वितरित किए गए।


CG News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अटलजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेशवासियों को सुशासन दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि अटलजी तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे और वे अजातशत्रु, प्रखर वक्ता, संवेदनशील कवि व श्रेष्ठ साहित्यकार थे। उनके विचार और कार्य आज भी देश को दिशा दे रहे हैं।


CG News : मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से अटलजी ने गांव-गांव तक पक्की सड़कों का नेटवर्क तैयार किया, जिससे छह लाख से अधिक गांवों में विकास के नए द्वार खुले। किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को सुलभ ऋण मिला और आदिम जाति विकास मंत्रालय के गठन से आदिवासी कल्याण को नई दिशा मिली।


CG News : सीएम साय ने बताया कि इससे पहले 60 स्थानों पर अटल परिसरों का लोकार्पण हो चुका है और अटलजी के जन्म-शताब्दी वर्ष में सभी नगरीय निकायों में ऐसे परिसर बनाए जा रहे हैं, ताकि छत्तीसगढ़ के निर्माता अटलजी की स्मृतियां चिरस्थायी रहें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।


CG News : विधायक किरण सिंह देव ने कहा कि अटलजी ने वादा निभाते हुए छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाया और देश को ‘गुड गवर्नेंस’ की मिसाल दी। विधायक मोतीलाल साहू ने कहा कि अटलजी ने क्षेत्र की जरूरतों को समझकर नया राज्य बनाया, जिससे विकास को गति मिली। महापौर मीनल चौबे ने मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में रायपुर के सर्वांगीण विकास की सराहना की।


CG News : कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, इंद्रकुमार साहू, अनुज शर्मा, नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, आरडीए अध्यक्ष नंदकुमार साहू, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, निगम आयुक्त विश्वदीप सहित कई वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us