MP News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक, मेट्रो विस्तार, मेडिकल कॉलेज और बुनियादी ढांचे पर महत्वपूर्ण फैसले
MP News : भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में आयोजित कैबिनेट बैठक वंदेमातरम के गायन के साथ शुरू हुई। बैठक में प्रदेश के विकास और जनता कल्याण से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि बैठक में भोपाल और इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट, नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना, सड़क निर्माण और सामाजिक कल्याण योजनाओं पर चर्चा हुई।
MP News : इंदौर में अंडरग्राउंड मेट्रो प्रोजेक्ट को अनुमति मिल गई है, जबकि मेट्रोपॉलिटन सिटी में 2000 से अधिक गांव को शामिल करने का निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री 23 तारीख को बैतूल और धार जिलों में पीपीपी मोड के तहत नए मेडिकल कॉलेजों का भूमिपूजन करेंगे। वहीं, वृंदावन ग्राम योजना को भी कैबिनेट में विस्तार और विकास के लिए चर्चा की गई।
MP News : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का ग्वालियर और रीवा दौरा तय है। ग्वालियर में वह अटल जयंती कार्यक्रम, अभ्युदय मध्य प्रदेश कार्यक्रम और 2 लाख करोड़ रुपये के निवेश से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, साथ ही ग्वालियर मेले का उद्घाटन भी करेंगे। रीवा में कृषि और विकास सम्मेलन में भी केंद्रीय मंत्री भाग लेंगे।
MP News : सड़क निर्माण के क्षेत्र में बड़वाह-धामनोद मार्ग का फोरलेन निर्माण स्वीकृत किया गया, जिससे महेश्वर से बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी। निर्माण कार्य एमपी आरडीसी के माध्यम से किया जाएगा।
MP News : सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेवा योजना को 2026-27 से 2030-31 तक जारी रखने की मंजूरी दी गई। योजना में पोषण आहार और बच्चों के स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं को शामिल किया गया है। इसके अलावा जबलपुर विधि विश्वविद्यालय के लिए 197 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी कैबिनेट ने दी।
MP News : इस बैठक के फैसलों से प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचा और ग्रामीण विकास के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की उम्मीद जताई जा रही है।

