CG Naxal News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के IED ब्लास्ट में 11 सुरक्षाकर्मी घायल, एयरलिफ्ट कर रायपुर के अस्पताल में कराया गया है भर्ती
- Pradeep Sharma
- 26 Jan, 2026
CG Naxal News: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले देर शाम कर्रेगुट्टा हिल्स इलाके में नक्सलियों ने कई IED धमाकों को अंजाम दिया, जिसमें कम से कम 11 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
CG Naxal News: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले देर शाम कर्रेगुट्टा हिल्स इलाके में नक्सलियों ने कई IED धमाकों को अंजाम दिया, जिसमें कम से कम 11 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। घायलों को तुरंत निकालकर एयरलिफ्ट करके इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया। घायल हुए जवानों में से 10 छत्तीसगढ़ पुलिस की यूनिट डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के थे, जबकि एक CoBRA यूनिट के सब इंस्पेक्टर थे।
CG Naxal News: घायल CoBRA यूनिट के अफसर की पहचान 210वीं बटालियन के सब-इंस्पेक्टर रुद्रेश सिंह के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार DRG के दो जवानों के पैरों में चोटें आई हैं, जबकि तीन अन्य की आंखों में छर्रे लगे हैं। घायल जवानों को रायपुर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
CG Naxal News: बता दें कि पिछले साल नवंबर में, सिक्योरिटी फोर्स ने कर्रेगुट्टा में उसूर पुलिस स्टेशन के अंदर ताड़पाला गांव में अपना कैंप लगाया था, जिसे बड़े माओवादियों के लिए सुरक्षित ठिकाना माना जाता था। पिछले साल अप्रैल-मई में सेंट्रल और स्टेट सिक्योरिटी फोर्स ने कर्रेगुट्टा हिल्स के आसपास घने जंगलों में 21 दिन का बड़ा ऑपरेशन चलाया था, जिसमें 31 नक्सली मारे गए थे।
CG Naxal News: सर्च आपरेशन में फोर्स ने 35 हथियार, 450 IED और बड़ी संख्या में डेटोनेटर, एक्सप्लोसिव डिवाइस और मेडिकल सप्लाई, इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट, नक्सल लिटरेचर बरामद की थी। बता दें कि केंद्र सरकार ने 31 मार्च, 2026 तक माओवाद को खत्म करने का वादा किया है। 2025 में, सबसे ज़्यादा प्रभावित ज़िलों की संख्या छह से घटकर तीन हो गई।

