Raipur City News : पिटबुल डॉग ने डिलीवरी बॉय पर किया हमला, कार्रवाई फिर सवालों के घेरे में
Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर में पिटबुल डॉग का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। अनुपम नगर इलाके में एक बार फिर पिटबुल ने ड्यूटी पर जा रहे डिलीवरी बॉय पर अचानक हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हैरानी की बात यह है कि यह वही पिटबुल है, जिसने पहले भी कई लोगों पर हमला किया है, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से सिर्फ नाममात्र की कार्रवाई ही की गई है।
जानकारी के मुताबिक, पिटबुल ने युवक के पैर को बुरी तरह नोच लिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। स्थानीय रहवासियों का कहना है कि इस कुत्ते द्वारा पहले भी ऑटो चालक, घरेलू सहायिका और राहगीरों पर हमले किए जा चुके हैं।
कालीमाता वार्ड के पूर्व पार्षद अमितेश भारद्वाज ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुछ वर्ष पहले भी इसी पिटबुल ने एक ऑटो चालक पर हमला किया था। उस समय नगर निगम और पुलिस से कुत्ते को जब्त करने की मांग की गई थी, लेकिन मकान मालिक के असहयोग के चलते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। मामले को सिर्फ मामूली मुआवजे और कोर्ट प्रक्रिया तक सीमित कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि एक बार फिर स्थानीय लोगों ने इस पिटबुल की शिकायत की है। गली के बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं डर के कारण घरों से बाहर निकलने में असहज महसूस कर रहे हैं। डिलीवरी बॉय पर हुआ ताजा हमला इस लापरवाही का खतरनाक परिणाम है।
पूर्व पार्षद ने सवाल उठाया कि जब देश में पिटबुल जैसे खतरनाक नस्ल के कुत्तों को लेकर नियम और प्रतिबंध की बात कही जाती है, तो फिर इसे खुलेआम रखने की अनुमति क्यों दी जा रही है। अब सबकी नजर इस पर है कि पुलिस और नगर निगम इस बार वास्तविक और सख्त कार्रवाई करते हैं या मामला फिर ठंडे बस्ते में चला जाएगा।

