CG News : लापता युवती की खेत में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी
- Rohit banchhor
- 27 Jan, 2026
फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
CG News : जांजगीर चांपा। जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगांव पिपरा में बीती रात से लापता 21 वर्षीय युवती पूनम महंत का शव खेत में पाया गया। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मृतिका पूनम महंत पिपरा की निवासी थी।
परिजनों के अनुसार, युवती पिछले दिन रात से घर नहीं लौटी थी। सुबह खेत में उसकी लाश मिलने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची नवागढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

