CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्य सूचना आयुक्त बने अमिताभ जैन, दो अन्य आयुक्त भी नियुक्त, नोटिफिकेशन जारी
CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य सूचना आयोग में अहम नियुक्तियां की हैं। राज्य के पूर्व मुख्य सचिव अमिताभ जैन को मुख्य सूचना आयुक्त का बनाया गया है। इसके साथ ही दो अन्य सूचना आयुक्तों की भी नियुक्ति की गई है।
CG News: राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश में लिखा है कि सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 15 की उपधारा (3) में दी गईं शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका द्वारा जारी किया गया है।
CG News: अमिताभ जैन के साथ ही पूर्व आईएएस उमेश कुमार अग्रवाल और शिरीष चंद्र मिश्रा को नियुक्ति दी गई है, दोनों अधिकारियों को सूचना आयुक्त बनाया गया है। सूचना के अधिकार के नियम के तहत मुख्य सूचना आयुक्त की पदावधि, वेतन, भत्ते और सेवा एवं शर्तें होंगी।
CG News: कौन हैं अमिताभ जैन
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य सचिव साल 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। छत्तीसगढ़ के गठन से पहले वे मध्य प्रदेश कैडर के अधिकारी थे। बाद में उन्होंने छत्तीसगढ़ को चुना। अविभाजित एमपी में उनकी पहली पोस्टिंग जबलपुर में सहायक कलेक्टर को तौर पर 1990 में हुई। अमिताभ जैन के नाम मुख्य सचिव के तौर सबसे लंबा कार्यकाल का रिकॉर्ड है।

