Road Accident : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसा, तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी, 4 लोगों की मौत
Road Accident : दौसा। दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। दौसा जिले के पापड़दा थाना क्षेत्र में पिलर नंबर-193 के पास तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार ट्रक में फंस गई और करीब चार किलोमीटर तक उसके साथ घिसटती चली गई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार पांच युवकों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
Road Accident : प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ। कार में सवार सभी युवक नोएडा के निवासी बताए जा रहे हैं और किसी निजी कार्य से यात्रा पर निकले थे। टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। कार ट्रक के नीचे फंस जाने के कारण सवारों को बाहर निकलने का कोई मौका नहीं मिल सका।
Road Accident : हादसे की सूचना मिलते ही पापड़दा थाना पुलिस, एक्सप्रेसवे रेस्क्यू टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। कार और ट्रक को अलग करने के लिए विशेष उपकरणों का सहारा लेना पड़ा। कार में फंसे शवों को निकालने में काफी समय लगा, जिसके बाद उन्हें दौसा जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
Road Accident : प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद ट्रक चालक को तुरंत हादसे का अहसास नहीं हुआ, जिस वजह से कार कुछ दूरी तक ट्रक के साथ घिसटती रही। बाद में जब चालक को पीछे से असामान्य आवाज और झटका महसूस हुआ, तब उसने ट्रक रोका, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
Road Accident : पुलिस की प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और संभवतः चालक को झपकी आना माना जा रहा है। हालांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगी। पुलिस ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है और एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

