Breaking News
:

Bobby Deol Birthday: संघर्ष से सफलता तक, काम नहीं मिला तो डीजे बने बॉबी देओल, खलनायक बनकर की वापसी

Bobby Deol Birthday

Bobby Deol Birthday: मुंबई। बॉबी देओल का करियर बॉलीवुड में संघर्ष और शानदार वापसी की जीवंत मिसाल है। कभी रोमांटिक हीरो के रूप में लाखों दिलों पर राज करने वाले बॉबी ने अपने फिल्मी सफर में उतार-चढ़ाव देखे। कुछ सालों तक काम न मिलने के बाद उन्होंने डीजे तक का काम किया, मानसिक रूप से संघर्ष किया, लेकिन वेब सीरीज ‘आश्रम’ में बाबा निराला का किरदार निभाकर अपनी किस्मत बदल दी। बॉबी देओल का जन्म 27 जनवरी 1969 को धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के घर हुआ।


Bobby Deol Birthday: उन्होंने बचपन में ही फिल्मी दुनिया में कदम रखा और चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में ‘धर्मवीर’ में नजर आए। 1995 में फिल्म ‘बरसात’ से उन्होंने बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया और पहले ही फिल्म से सुपरस्टार बन गए। ‘सोल्जर’, ‘गुप्त’, ‘अजनबी’, ‘हमराज’, ‘बादल’ जैसी हिट फिल्मों ने उन्हें युवाओं का आइकन बना दिया।


Bobby Deol Birthday: करियर में उतार-चढ़ाव

2000 के दशक के बाद बॉबी देओल के करियर में धीमी गति आई। एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें करीब 10 साल तक कोई खास काम नहीं मिला। इस दौरान बॉबी मानसिक रूप से टूटने लगे और उन्होंने कई इंटरव्यू में स्वीकार किया कि वे डिप्रेशन से जूझ रहे थे। आर्थिक और मानसिक सहारा उनकी पत्नी तान्या देओल ने दिया। मुश्किल समय में उन्होंने दिल्ली के एक नाइट क्लब में डीजे का काम करके खुद को व्यस्त रखा।


Bobby Deol Birthday: आश्रम ने बदली किस्मत

साल 2018 में ‘रेस 3’ से बॉबी को बड़े पर्दे पर वापसी का मौका मिला, लेकिन असली सफलता उन्हें वेब सीरीज ‘आश्रम’ से मिली। बाबा निराला के किरदार में उन्होंने निगेटिव रोल में ऐसी छवि बनाई कि दर्शक हैरान रह गए। इसके बाद फिल्म ‘एनिमल’ में उनके दमदार निगेटिव रोल ने बॉबी देओल को फिर से सुर्खियों में ला दिया।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us