Magh Mela 2026 : धरने पर बैठे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, बोले- जब तक प्रोटोकॉल नहीं, तब तक नहीं करूंगा गंगा स्नान
Magh Mela 2026: प्रयागराज। प्रयागराज के माघ मेले में मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को संगम तट पर गंगा स्नान के लिए जाने से प्रशासन ने रोक दिया। शंकराचार्य के अनुयायी रथ के साथ आगे बढ़ना चाहते थे, इसी दौरान पुलिस और भक्तों के बीच तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की हो गई। आरोप है कि पुलिस ने शिष्यों के साथ अभद्र व्यवहार किया और उन्हें घसीटते हुए ले जाया गया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।
अपने और अपने भक्तों के साथ हुई कथित बदसलूकी से आहत शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने संगम में गंगा स्नान करने से इनकार कर दिया और अपने शिविर के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक पुलिस-प्रशासन उन्हें ससम्मान प्रोटोकॉल के तहत संगम तट तक नहीं ले जाएगा, तब तक वह गंगा स्नान नहीं करेंगे। मौके पर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उन्हें मनाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल उनका काफिला रुका हुआ है।
भक्तों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार और लाठीचार्ज किया, जबकि पुलिस का कहना है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए। इस घटनाक्रम के बाद संगम क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है और स्थिति को संभालने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

