Breaking News
:

Entertainment News : सोनी BBC अर्थ ने ‘अर्थ इन फोकस’ फोटोग्राफी प्रतियोगिता का पांचवां संस्करण किया सफलतापूर्वक संपन्न

Entertainment News

इस वर्ष प्रतियोगिता की थीम ‘शेड्स ऑफ लाइफ’ रही, जिसे देशभर के फोटोग्राफी प्रेमियों से जबरदस्त प्रतिसाद मिला।

Entertainment News : मुंबई। अपनी प्रभावशाली कहानियों और सार्थक पहलों के लिए पहचाने जाने वाले सोनी BBC अर्थ ने अपनी लोकप्रिय फोटोग्राफी प्रतियोगिता ‘अर्थ इन फोकस’ का पांचवां संस्करण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इस वर्ष प्रतियोगिता की थीम ‘शेड्स ऑफ लाइफ’ रही, जिसे देशभर के फोटोग्राफी प्रेमियों से जबरदस्त प्रतिसाद मिला।


प्रतियोगिता में सभी श्रेणियों को मिलाकर 3,000 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुईं, जिनमें भारत के हर कोने से फोटोग्राफरों ने हिस्सा लिया। प्रसिद्ध वन्यजीव फोटोग्राफर और शिक्षक सुधीर शिवराम द्वारा जज की गई इस प्रतियोगिता में असाधारण रचनात्मकता और विज़ुअल स्टोरीटेलिंग देखने को मिली।


तीन प्रमुख श्रेणियों के विजेता रहे-

ग्लो ऑफ अर्थ: प्रताप पात्रा (मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल)

कलर्स ऑफ कल्चर: सजीव जे.के. (पलक्कड़, केरल)

वाइब्रेंट वाइल्ड: इंद्रनील बसु मल्लिक (पुणे)


विजेताओं की तस्वीरों ने जीवन, प्रकृति और संस्कृति की विविध झलक को बेहद प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। शीर्ष तीन विजेताओं को GoPro Hero 13 से सम्मानित किया गया और उनके कार्यों को सोनी BBC अर्थ चैनल पर प्रदर्शित किया गया। वहीं, टॉप 15 शॉर्टलिस्टेड फोटोग्राफरों को सुधीर शिवराम द्वारा विशेष मास्टरक्लास मेंटरशिप भी प्रदान की गई।

इस अवसर पर सोनी नेटवर्क के वरिष्ठ अधिकारी रोहन जैन ने कहा कि ‘अर्थ इन फोकस’ फोटोग्राफरों की प्रतिभा और उनके जुनून का सशक्त मंच बन चुका है। वहीं जज सुधीर शिवराम ने इसे फोटोग्राफी से आगे बढ़कर एक प्रेरणादायक पहल बताया।

पांचवें संस्करण की सफलता के साथ ही ‘अर्थ इन फोकस’ ने एक बार फिर अन्वेषण, कहानी कहने और पृथ्वी के प्रति गहरी संवेदनशीलता को बढ़ावा देने की सोनी BBC अर्थ की प्रतिबद्धता को मजबूत किया है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us