Cyber Fraud : ऑनलाइन गेम का लालच पड़ा भारी, पति-पत्नी से ठगों ने उड़ाए 60 लाख रुपये
- Rohit banchhor
- 27 Jan, 2026
वहीं पुलिस ने दंपति के शिकायत पर अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Cyber Fraud : ग्वालियर। ग्वालियर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बर्तन कारोबारी दंपति साइबर ठगों की चाल में फंस गया। ऑनलाइन गेम में निवेश का लालच उन्हें भारी पड़ा और ठगों ने लगभग 60 लाख रुपये की ठगी कर ली।
दरअसल, ग्वालियर के कोतवाली थाना क्षेत्र के कसेरा ओली में रहने वाले पीयूष गुप्ता बर्तन कारोबारी हैं। उनकी पत्नी आकांक्षा गुप्ता के मोबाइल पर 3 नवंबर 2025 को एक लिंक आई थी, जो इनवाइट गेम क्लब के नाम से थी। इसे खोला तो वेबसाइट का रजिस्ट्रेशन था और टेलीग्राम पर करीब डेढ़ लाख फॉलोअर्स भी थे। गेम में रुपए जीतने के चक्कर में आकांक्षा ने 10 हजार रुपए लगाने चाहे लेकिन गलती से पहली बार में 1 लाख रुपए चले गए।
जिस पर आकांक्षा ने बात की तो जवाब मिला कि उनका पूरा पैसा सुरक्षित है और एक-एक पैसा वापस मिलेगा। इसके बाद उससे 50 हजार रुपए और जमा करने को कहा। 50 हजार रुपए जमा कर दिए तो कुछ समय बाद आकांक्षा गुप्ता के अकाउंट में मुनाफे के 1 लाख 20 हजार रुपए आ गए। इससे आकांक्षा का ऑनलाइन गेम्स खिलाने वाले ठग पर विश्वास अटूट हो गया। साथ ही वह लालच में आ गईं और लगातार रुपए गेम में लगाती रहीं।
बर्तन कारोबारी की पत्नी आकांक्षा गुप्ता ने ऑनलाइन गेम्स में 15 लाख रुपए लगा दिए लेकिन जीत नहीं पाई। इस पर उसने पति पीयूष को इस गेम की लिंक से अवगत कराया। पीयूष भी गेम के चक्कर में पड़ गया और दोनों पति-पत्नी ने करीब दो महीने में 60 लाख रुपए गेम खेलने में लगा दिए। जब कुछ हाथ नहीं आया तब ठगी का पता चला और थाने पहुंचकर शिकायत की। वहीं पुलिस ने दंपति के शिकायत पर अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

