CG Ration Card : छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड से 16 हजार नाम कटे, ई-केवाईसी और पात्रता के कारण उठाया गया कदम
- Rohit banchhor
- 08 Jan, 2026
फिलहाल, विभाग पात्र हितग्राहियों को सूची में वापस जोड़ने की प्रक्रिया में जुटा हुआ है।
CG Ration Card : दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में राशन कार्ड सूची से करीब 16 हजार सदस्यों के नाम हटाने का मामला सामने आया है। यह कार्रवाई राज्य सरकार के निर्देश पर खाद्य विभाग द्वारा चलाए गए सत्यापन अभियान के तहत की गई, जिसमें एक लाख से अधिक राशन कार्डों की जांच की गई थी। अधिकारियों ने बताया कि नाम कटने के पीछे ई-केवाईसी अपडेट न होना, परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु, पलायन या पात्रता की शर्तें पूरी न होना जैसे कारण शामिल हैं।
खाद्य विभाग के अनुसार, सत्यापन के दौरान किसी भी फर्जी राशन कार्ड का पता नहीं चला। नाम केवल उन लोगों के हटाए गए हैं, जो योजना की पात्रता में नहीं आते। उदाहरण के लिए, जिनकी वार्षिक आय 6 लाख रुपये से अधिक है या जिनका जीएसटी टर्नओवर 25 लाख रुपये से ऊपर है, वे भी अपात्र श्रेणी में आते हैं।
हालांकि, नाम कटने के कारण प्रभावित हितग्राही अब खाद्य विभाग के कार्यालयों में अपने नाम दोबारा जोड़वाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। विभाग ने कहा कि यदि कोई हितग्राही अपनी पात्रता साबित कर सकता है और आवश्यक दस्तावेजों के साथ ई-केवाईसी अपडेट कराता है, तो वह फिर से राशन योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है। फिलहाल, विभाग पात्र हितग्राहियों को सूची में वापस जोड़ने की प्रक्रिया में जुटा हुआ है।

