CG News: चौपाटी की जगह बनेगा प्रदेश का सबसे आधुनिक ऑल-इन-वन स्टडी हब, पढ़ाई के साथ-साथ आधुनिक जिम, स्पोर्ट्स जोन की मिलेंगी सुविधाएं
CG News: रायपुर: रायपुर के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में शैक्षणिक सुविधाओं को नई ऊंचाई देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल होने जा रही है। जीई रोड पर एनआईटी के सामने प्रस्तावित अत्याधुनिक नालंदा परिसर फेज-2 का भूमिपूजन 23 जनवरी, शुक्रवार को दोपहर 3 बजे किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
CG News: विधायक राजेश मूणत ने जानकारी दी कि करीब 21 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस परिसर में “स्टडी विद फिटनेस” की अभिनव अवधारणा को लागू किया जाएगा। यहां छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ आधुनिक जिम, स्पोर्ट्स जोन और मानसिक-शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाएं एक ही परिसर में मिलेंगी।
CG News: तीन मंजिला यह भवन लगभग 5,615 वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित होगा, जिसे भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। परिसर में एक विशाल अध्ययन केंद्र होगा, जहां एक समय में 1,000 से अधिक विद्यार्थी अध्ययन कर सकेंगे। इसके अलावा 90 सीटों वाला विशेष लेक्चर हॉल भी बनाया जाएगा।
CG News: नालंदा फेज-2 में 11,500 से अधिक पुस्तकों वाली डिजिटल और भौतिक लाइब्रेरी के साथ हाई-टेक ई-लाइब्रेरी की सुविधा होगी। ग्राउंड फ्लोर पर कैफेटेरिया, इंडोर गेम्स और प्ले-जोन, पहले व दूसरे तल पर शांत अध्ययन क्षेत्र तथा तीसरे तल पर ग्रुप स्टडी के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।

