CG News : नगर सेना जवान जहरकांड के बाद प्रशासन सख्त, जिला सेनानी रायपुर अटैच, आदेश जारी
- Rohit banchhor
- 27 Jan, 2026
नगर सेना माना कैंप के केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।
CG News : कोरबा। नगर सेना जवान के जहर सेवन मामले के बाद प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए कोरबा के जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी अनुज कुमार एक्का को तत्काल प्रभाव से रायपुर मुख्यालय अटैच कर दिया है। इस संबंध में आदेश 27 जनवरी को जारी किया गया, जिसके तहत उन्हें 28 जनवरी से रायपुर स्थित नगर सेना माना कैंप के केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।

आदेश के मुताबिक, अनुज एक्का को नगर सैनिकों के एडवांस और लीडरशिप कोर्स के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि, जवान की आत्महत्या से जुड़े मामले के बाद इस कार्रवाई को लेकर महकमे में कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। अधिकारी वर्ग इसे केवल प्रशिक्षण संबंधी जिम्मेदारी बता रहा है, लेकिन भीतरखाने इसे बड़ा प्रशासनिक संदेश माना जा रहा है। अनुज एक्का के रायपुर अटैच होने के बाद कोरबा नगर सेना का अतिरिक्त प्रभार जांजगीर-चांपा की जिला सेनानी योग्यता साहू को सौंपा गया है।

