CG News : ठेकेदार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
CG News : अंबिकापुर। अंबिकापुर के नमूना कला इलाके में एक ठेकेदार ने रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक राजेश सिंहदेव मूल रूप से बलरामपुर जिले के निवासी थे और अलग-अलग विभागों में ठेकेदारी का काम करते थे। बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी के दौरान उनकी ठेकेदारी प्रभावित हुई और उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान थे।
घटना के समय राजेश अपनी छोटी बच्ची के साथ घर पर सोए थे। सुबह उनके परिवार ने देखा कि वह बेडरूम से बाहर नहीं निकले। जब उनकी पत्नी बेडरूम में गईं, तो राजेश को पंखे से लटके हुए पाया गया। उन्होंने रस्सी का फंदा लगाकर जान दे दी।
पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और फांसी से शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के वास्तविक कारणों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

