CGMSC Scam: मोक्षित कार्पोरेशन के संचालक शशांक चौपड़ा को ईडी ने स्पेशल कोर्ट में किया पेश, 23 जनवरी तक ED के रिमांड पर
- Rohit banchhor
- 15 Jan, 2026
इस दौरान ईडी घोटाले में शामिल अन्य आंकड़ों, वित्तीय लेनदेन और मोक्षित कॉर्पोरेशन के संचालन के तरीकों की भी जांच की जाएगी।
CGMSC Scam: रायपुर। CGMSC घोटाले के मुख्य आरोपी और मोक्षित कॉर्पोरेशन के संचालक शशांक चौपड़ा से ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने पूछताछ की। इसके बाद उन्हें रायपुर के विशेष कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें 23 जनवरी तक ED के रिमांड पर भेजा गया है। अब ED के अधिकारी शशांक चोपड़ा से घोटाले से जुड़े सभी महत्वपूर्ण सवालों की पूछताछ करेगी। इस दौरान ईडी घोटाले में शामिल अन्य आंकड़ों, वित्तीय लेनदेन और मोक्षित कॉर्पोरेशन के संचालन के तरीकों की भी जांच की जाएगी।
मोक्षित कार्पोरेशन के संचालक हैं चोपड़ा-
कारोबारी शशांक चोपड़ा मोक्षित कार्पोरेशन का संचालक है। चोपड़ा पर दवा-मशीन सप्लाई करके घोटाले करने का आरोप है। उनके खिलाफ अलग-अलग आर्थिक अपराधों की जांच जारी है। CGMSC के अधिकारी, मोक्षित कार्पोरेशन, रिकॉर्ड्स एवं मेडिकेयर सिस्टम, श्री शारदा इंडस्ट्रीज और सीबी कार्पोरेशन ने 8 रुपए में मिलने वाला EDTA ट्यूब 2,352 रुपए और 5 लाख वाली CBS मशीन 17 लाख में खरीदी। मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन ने 300 करोड़ रुपए के रीजेंट भी खरीदा।

