CG Breaking: साय कैबिनेट की बैठक 31 दिसम्बर को, पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने, धर्मातंरण संशोधन विधेयक सहित कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
CG Breaking: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक 31 दिसम्बर को सवेरे 11.30 बजे से मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित की जाएगी। बैठक में राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने के अलावा धर्मातंरण विधेयक पर अहम चर्चा हो सकती है। जानकारी के अनुसार रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने के लिए एक्ट में संशोधन किया जा रहा है। संभवत: कैबिनेट की 31 दिसंबर को बैठक में एक्ट में संशोधन के लिए अध्यादेश पर मुहर लग सकती है। बताया गया कि जनवरी में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हो सकती है।
CG Breaking: इसके अलावा कैबिनेट की बैठक धर्मातंरण संशोधन विधेयक, सूचना आयोग में नियुक्ति और धान खरीदी के मुद्दे के चर्चा हो सकती है। सीएम विष्णु देव साय ने 15 अगस्त के भाषण में रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की घोषणा की थी। सरकार ने एडीजी प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय कमेटी बनाई जो मॉडल, रूपरेखा और ड्राफ्ट तैयार करने का काम कर रही इस समिति ने अन्य राज्यों (जैसे ओडिशा, महाराष्ट्र आदि) के मॉडल की समीक्षा कर प्रस्ताव तैयार किया, जिसे राज्य सरकार के गृह विभाग को भेजा गया था। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट डीजीपी तथा गृह विभाग को सौंप दी थी।

