:

CG News : कोदो खाने के बाद एक ही परिवार के 6 सदस्य हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार, अस्पताल में इलाज जारी

CG News

स्वास्थ्य विभाग ने भी मामले की जानकारी लेकर आवश्यक जांच शुरू कर दी है।

CG News : बलरामपुर। जिले के त्रिकुंडा गांव में रविवार को भोजन के बाद एक ही परिवार के छह लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। कोदो चावल का सेवन करने के कुछ ही घंटों बाद सभी को उल्टी, चक्कर और कमजोरी की शिकायत होने लगी, जिसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वाड्रफनगर में भर्ती कराया गया।


बीमार पड़ने वालों में बसमतीया, देव कुमार, सुनीता, रामबकस, मिस्त्री और आकाश शामिल हैं। इनमें एक 15 वर्षीय किशोर भी है। परिजनों के अनुसार, सभी ने रविवार दोपहर को कोदो चावल के साथ भोजन किया था। शाम होते-होते परिवार के सभी सदस्यों में एक जैसे लक्षण नजर आने लगे, जिससे घर में हड़कंप मच गया।


डॉक्टरों की प्रारंभिक जांच में फूड पॉइजनिंग की पुष्टि हुई है। चिकित्सकों का कहना है कि प्रथम दृष्टया भोजन में शामिल कुंदरु की सब्जी को बीमारी की वजह माना जा रहा है, हालांकि सटीक कारण का पता लैब रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।


फिलहाल सभी मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है और अस्पताल में उनका इलाज जारी है। स्वास्थ्य विभाग ने भी मामले की जानकारी लेकर आवश्यक जांच शुरू कर दी है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us