Stock Market Today: शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 85400 और निफ्टी 26100 के पार
- Pradeep Sharma
- 22 Dec, 2025
नई दिल्ली/मुंबई। Stock Market Rally Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार 22 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार ने शानदार बढ़त के साथ निवेशकों का स्वागत किया है। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों
नई दिल्ली/मुंबई। Stock Market Rally Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार 22 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार ने शानदार बढ़त के साथ निवेशकों का स्वागत किया है। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बाद घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार उछाल देखा जा रहा है।
Stock Market Today: बाजार की शुरुआत तेजी के दोहरे शतक के साथ हुई और देखते ही देखते निफ्टी ने 26100 के अहम स्तर को पार कर लिया। आईटी और मेटल शेयरों में आई लिवाली ने बाजार के सेंटिमेंट को और भी ज्यादा मजबूत बना दिया है।
Stock Market Today: सेंसेक्स और निफ्टी की रिकॉर्ड चाल
सोमवार, 22 दिसंबर को शेयर बाजार की शुरुआत दमदार रही। BSE का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 216 अंकों के फायदे के साथ 85,145 पर खुला और कुछ ही देर में 476 अंकों की छलांग लगाकर 85,405 के स्तर पर पहुंच गया।
Stock Market Today: वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 भी पीछे नहीं रहा और 165 अंकों की तेजी के साथ 26,132 पर ट्रेड करता नजर आया। बाजार के इस प्रदर्शन ने निवेशकों के पोर्टफोलियो में हरियाली ला दी है।
Stock Market Today: इन शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा हलचल
आज के कारोबार में इन्फोसिस 2.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ टॉप गेनर बना हुआ है। इसके अलावा टाटा स्टील में 1.42 प्रतिशत, टेक महिंद्रा में 1.13 प्रतिशत और टाटा मोटर्स में भी एक फीसदी से अधिक की तेजी देखी जा रही है। ट्रेंट और अन्य दिग्गज शेयरों में भी खरीदारी का माहौल है। हालांकि, पावर ग्रिड और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे कुछ शेयर दबाव में नजर आए और लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। ओवरऑल मार्केट सेंटिमेंट बुलिश बना हुआ है।
Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में आज जबरदस्त तेजी रही, जिसका सीधा फायदा भारतीय बाजार को मिला। दक्षिण कोरियाई बाजार एआई (AI) से जुड़ी कंपनियों की बेहतर कमाई की उम्मीद में 1.8 प्रतिशत उछल गया। इसके अलावा वॉल स्ट्रीट (अमेरिकी बाजार) में भी रिबाउंड देखने को मिला। एसएंडपी 500 और नैस्डैक में आई मजबूती ने भारतीय निवेशकों का उत्साह बढ़ाया।

