Share Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स-निफ्टी मजबूती के साथ बंद
Share Market: मुंबई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार ने चार दिनों की गिरावट के बाद जोरदार वापसी की। सकारात्मक वैश्विक संकेतों और अमेरिका से आए उम्मीद से बेहतर महंगाई आंकड़ों के चलते निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ, जिसका असर घरेलू बाजार पर भी दिखा। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों हरे निशान में बंद हुए।
Share Market: 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 447.55 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84,929.36 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 85,067 के पार भी पहुंचा। वहीं एनएसई निफ्टी 150.85 अंक या 0.58 प्रतिशत चढ़कर 25,966.40 पर बंद हुआ। विदेशी संकेतों के साथ रुपये में मजबूती ने भी बाजार को सहारा दिया। डॉलर के मुकाबले रुपया 54 पैसे मजबूत होकर 89.66 पर बंद हुआ।
Share Market: सेंसेक्स की कंपनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फिनसर्व में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। दूसरी ओर एचसीएल टेक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और सन फार्मा के शेयर दबाव में रहे।
Share Market: एशियाई और यूरोपीय बाजारों में भी तेजी का माहौल रहा, जबकि अमेरिकी बाजार गुरुवार को मजबूत बंद हुए थे। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका में कम महंगाई के आंकड़ों से फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ी है, जिससे निवेशकों की जोखिम लेने की धारणा मजबूत हुई। इस बीच ब्रेंट क्रूड की कीमत गिरकर 59.58 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई। एफआईआई और डीआईआई की ओर से लगातार खरीदारी ने भी बाजार की मजबूती में अहम भूमिका निभाई।

