Head Constable Suspended : चरित्र सत्यापन में रिश्वत मांगने वाले प्रधान आरक्षक निलंबित, शिकायत पर हुई कार्रवाई
- Rohit banchhor
- 22 Dec, 2025
वह शिकायतकर्ता से चरित्र सत्यापन सर्टिफिकेट जल्दी बनाने के लिए 1,000 रुपए की रिश्वत मांग रहा था।
Head Constable Suspended : कोरबा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में चरित्र सत्यापन के नाम पर रिश्वत मांगने वाले प्रधान आरक्षक सूर्यकांत द्विवेदी को निलंबित कर दिया गया है। वह शिकायतकर्ता से चरित्र सत्यापन सर्टिफिकेट जल्दी बनाने के लिए 1,000 रुपए की रिश्वत मांग रहा था।
शिकायतकर्ता दीपक साहू, जो सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पुलिस सहायता केंद्र ढ़ोढीपारा का निवासी है, ने 20 दिसंबर को इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्ज कराई थी। दीपक साहू ने बताया कि उसे रायगढ़ एनटीपीसी लारा हाइड्रा में गेट पास रिनुअल के लिए पुलिस सर्टिफिकेट की आवश्यकता थी।
शिकायत के अनुसार, प्रधान आरक्षक सूर्यकांत द्विवेदी ने जल्दी प्रमाण पत्र तैयार करने के बहाने रिश्वत की मांग की। शिकायत मिलते ही एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को निलंबित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच जारी रखी है।

