Breaking News
:

Drishyam 3: अजय देवगन की 'दृश्यम 3' का टीजर हुआ रिलीज, जानें कब सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Drishyam 3

Drishyam 3: मुंबई। सुपरहिट सस्पेंस-थ्रिलर फ्रैंचाइज़ी ‘दृश्यम’ के फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है। अजय देवगन स्टारर ‘Drishyam 3’ को लेकर मेकर्स ने आधिकारिक घोषणा कर दी है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। अजय देवगन एक बार फिर विजय सलगांवकर के दमदार किरदार में 2 अक्टूबर 2026 को बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक कर रहे हैं।


Drishyam 3: ‘दृश्यम 3’ की घोषणा एक 1 मिनट 13 सेकंड के टीज़र वीडियो के जरिए की गई है, जिसमें अजय देवगन का प्रभावशाली वॉयस ओवर सुनाई देता है। इस वॉयस ओवर में विजय सलगांवकर अपने परिवार की अहमियत को सबसे ऊपर रखते हुए कहता है “मेरा सच, मेरा सही सिर्फ मेरी फैमिली है।” वीडियो में अब तक की कहानी की झलक दिखाई गई है और यह साफ किया गया है कि विजय अब भी अपने परिवार की सुरक्षा के लिए एक मजबूत दीवार बनकर खड़ा है। वीडियो का अंत विजय के इन शब्दों के साथ होता है “कहानी अभी खत्म नहीं हुई है, आखिरी हिस्सा अभी बाकी है।”


Drishyam 3: फिल्म की कहानी वहीं से आगे बढ़ने की उम्मीद है, जहां ‘दृश्यम 2’ खत्म हुई थी। हालांकि, कास्ट को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। दर्शकों की निगाहें खास तौर पर इस बात पर टिकी हैं कि क्या अक्षय खन्ना का पुलिस अधिकारी वाला किरदार इस तीसरे भाग में दोबारा नजर आएगा या नहीं।


Drishyam 3: गौरतलब है कि ‘दृश्यम’ मूल रूप से मोहनलाल स्टारर मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक है। हिंदी फ्रैंचाइज़ी की शुरुआत 2015 में हुई थी, जबकि 2022 में रिलीज हुई ‘दृश्यम 2’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई। हाल ही में मोहनलाल ने भी मलयालम ‘दृश्यम 3’ की शूटिंग शुरू कर दी है और इस बार इसे हिंदी में रिलीज करने की भी तैयारी है।


Drishyam 3: ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ कहानी और प्रस्तुति के मामले में क्या नया मोड़ लाती है और मलयालम वर्जन की हिंदी रिलीज से बॉक्स ऑफिस पर क्या असर पड़ता है। फिलहाल इतना तय है कि विजय सलगांवकर की वापसी एक बार फिर दर्शकों को सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर अनुभव देने वाली है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us