Raipur City News: रायपुर में एनसीआर मॉडल पर बनेगा जल बोर्ड, एमआईसी ने 17 एजेंडों पर लगाई मुहर
- Pradeep Sharma
- 09 Jan, 2026
Raipur City News: रायपुर। राजधानी रायपुर में पेयजल आपूर्ति, जलभराव और नाले-नालियों की सफाई जैसी समस्याओं को लेकर महापौर मीनल चौबे की अध्यक्षता में हुई एमआईसी बैठक में 17 एजेंडों को स्वीकृति दी गई।
Raipur City News: रायपुर। राजधानी रायपुर में पेयजल आपूर्ति, जलभराव और नाले-नालियों की सफाई जैसी समस्याओं को लेकर महापौर मीनल चौबे की अध्यक्षता में हुई एमआईसी बैठक में 17 एजेंडों को स्वीकृति दी गई।
Raipur City News: बैठक में एनसीआर की तर्ज पर अब शहर में पानी की आपूर्ति जल बोर्ड गठित करने का फैसला लिया गया। निगम में नालों की सफाई के लिए ड्रेन मास्टर मशीन खरीदी जाएगी। इसके अलावा कुशालपुर में जलभराव रोकने के लिए लगभग 3 करोड़ की लागत से नाला निर्माण की मंजूरी दी गई।
Raipur City News: महापौर ने बैठक में प्रस्तावित 10 एसी बस स्टॉप निर्माण को निरस्त कर दिया। इसके अलावा 6 प्रमुख मार्गों को नो फ्लेक्स जोन घोषित किया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 2018 में ऑक्सीजोन निर्माण के दौरान 69 दुकानों को तोड़ा गया था, अब उन दुकानदारों को शंकरनगर के क्रिस्टल आर्केड के सामने नई दुकानें दी जाएंगी।
Raipur City News: बैठक के बाद महापौर मीनल चौबे ने मीडिया से कहा कि पेयजल आपूर्ति और साफ-सफाई प्राथमिकता हैं। जल बोर्ड का गठन होने के बाद शहर के विभिन्न जोनों और वार्डों में जलापूर्ति, पाइपलाइन विस्तार और शुद्ध पेयजल की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। एमआईसी बैठक में निगम आयुक्त विश्वदीप और सभी सदस्य उपस्थित थे। स्वीकृत सभी एजेंडों को अब सामान्य सभा में भेजा जाएगा।

